समस्तीपुर के सब रजिस्टार मणिरंजन के आवास निगरानी विभाग की छापेमारी,भारी मात्रा में नगद बरामद

पटना(चौथी वाणी)। भ्रष्ट अधिकारियों पर कारवाई के तहत शुक्रवार को समस्तीपुर के सब रजिस्टार मणि रंजन के पटना समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है जिसमे करोडो की सम्पति के साथ नगद भी निगरानी की टीम ने बरामद की है।विशेष निगरानी इकाई ने 16 दिसंबर को सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक सम्पति हासिल करने को लेकर स्पेशल निगरानी इकाई में मामला 6/21 दर्ज किया था . मामला आय से अधिक संपत्ति हासिल करने के भारतीय दंड विधान के सेक्शन 13 ( b) r/ w 13 (13)( d ) r/ w section 12 of PC Act 1988 and 120 b दर्ज कर न्यायालय से सर्च वारंट हासिल कर यह बड़ी कारवाई की है।सब रजिस्टार पर एक करोड़ 62 लाख 36 हजार 926 रुपया बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक़ सब रजिस्टार के पटना के बजरंग पूरी आवास पर काफी नगद भी बरामद किया है .

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment