सांसद ने दिया बीजेपी से इस्तीफा 

मुजफ्फरपुर में मिलेगा हाथ का साथ लड़ेंगे चुनाव

चौथी वाणी पटना से,रूपेश कुमार सिंह के साथ अनिल राज की रिपोर्ट।

 

पटना बिहार में पार्टी के साथ साथ उम्मीदवारों की भागा भागी मची है। जहां महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा 29 मार्च को हो गया। 26 सीट पर आरजेडी, 9 सीट पर कांग्रेस, 5 सीट पर वाम दल चुनाव लड़ेंगी। वामदलों में भाकपा को एक सीट बेगूसराय और माकपा को एक सीट खगड़िया दिया गया जबकि भाकपा माले को तीन सीट नालंदा, आरा और काराकाट दी गई।

वही अब यह बात सामने आ रही है कि बीजेपी सांसद अजय निषाद पार्टी से इस्तीफा देकर काग्रेस में सामिल हुए अब भाजपा से नही वे मुजफ्फरपुर सीट से लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट से चुनाव लरेगे कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। बता दें कि इस बार भाजपा ने टिकट काट दिया जिसके बाद अजय निषाद नाराज चल रहे थे। उन्हें अब हाथ का साथ मिल गया है। अब हाथ से हाथ मिलाकर अजय निषाद अब कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव मुजफ्फरपुर से लड़ेंगे।

भाजपा के टिकट पर दो बार उन्होंने मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व किया था। अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। अब उन्हें कांग्रेस ने टिकट दे दिया है। अब अजय निषाद मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाये गये हैं।

मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद का बीजेपी से टिकट काटे जाने के विरोध लगातार हो रहा था। बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने मुजफ्फरपुर में आक्रोश मार्च निकाला था। मुजफ्फरपुर परिषद मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला था। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर संसद नित्यानंद राय का पुतला भी मुजफरपुर मे फूंका था। इस दौरान सांसद अजय निषाद के समर्थकों ने टिकट बेचने तक ला आरोप मंत्री पर लगाया था। काग्रेस से टिकट मिलने पर अब देखिए आगे होता है क्या।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment