सीवान में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, दो घायल

बभनौली में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो की मौत।गुठनी थाना क्षेत्र के भठही के समीप हुई दुर्घटना।मृतक की पहचान कौसर खातून पति आशु डाला, दूसरे मृतक की पहचान टुन्नू पिता शेख मुस्ताक अली।वही घायल का नाम रोशन तारा पति इम्तियाज और आशु डाला पिता आस मोहम्मद है।घटना के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि ये सभी लोग रौशन तारा का इलाज कराने देवरिया जा रहे थे।इसी दौरान बभनौली गांव के पास यह हादसा हो गया। दोनों मृतक रिश्ते में सास और दामाद लगते थे। सभी मैरवा थाना इलाके के इंग्लिश गांव के रहने वाले हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment