सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या

सीवान(चौथी वाणी)। रविवार की देर शाम जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के चांदपुर गांव स्थित मस्जिद के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृत युवक की पहचान चांदपुर गांव निवासी छोटेलाल पांडेय का 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा पांडेय के रूप में हुई है।वही गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग घटनास्थल पर दौड़े तो देखा कि एक युवक खून से लथपथ गिरा पड़ा हुआ है तो गांव के लोगो ने उसे आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गये जहां मौजूद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया।वही घटना की सूचना जैसे ही सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव को मिली तो वे दलबल के साथ सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचे तथा घटना की छानबीन में जुट गए।वही शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिये।वही घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment