सुपौल/चौथी वाणी। सुपौल में मधेपुरा वार्ड नंबर 8के वार्ड पार्षद के दो पुत्र की हत्या से सनसनी फैल गई है दोनों बेटों की लाश सुपौल सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी में मिली है. सके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई हैमृतक दोनों भाई में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था। देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल के लिए निकला था लेकिन वो ससुराल काफी रात तक जब नही पहुँचा तो ससुराल वाले ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया. इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फ़ोन कर रहे थे लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई.सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है .जहां पर दोनो भाई की लाश मिली है वही उसकी बाइक भी गिरी हुई थी .जिसके बाद सुबह लोगो को जानकारी मिली .जिसके बाद परिजनों ने मधेपुरा वार्ड नंबर 8के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में पहचान की .मृतक की माँ ने बताया कि उनका बेटा कल अपने डेढ माह के बेटे को ठंड का कपङा देने अपने ससुराल आया था .उन्होने शाम होने के कारण यहां आने से मना भी किया था लेकिन बेटे को देखने की ललक के कारण वो अपने भाई के साथ यहां चला आया .हालांकि मृतक युवक की माँ वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी इंकार नही किया है.उनका कहना है कि पुलिस अगर ठीक तरीके से जांच करे तो उनके दोने बेटे की हत्यारे की गिरफ्तारी होगी .वही पुलिस इस मामले पर कुछ भी खुलकर अभी नही बोल रही है .इस बाबत सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश का कहना है कि जांच के बाद ही मामलें की खुलासा होगा .लेकिन पुलिस दोनो सगे भाई की मौत को संदेहास्पद मान कर जांच में जुट गयी है.
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा रकम जमा कर रहे हैं, तो हो सकती है टैक्स नोटिस
अगर आप अपने बचत खाते में ₹10 लाख से ज्यादा की राशि जमा कर रहे हैं,... -
यूपी के बदायूं में बीजेपी विधायक हरीश शाक्य और उनके भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म सहित गंभीर आरोप
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य, उनके भाइयों और... -
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर पत्नी पृथि नारायणन का भावुक पोस्ट: ‘अब वक्त है अपने होने का बोझ उतारने का’
चेन्नई: भारत के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का...