सोनपुर सांस्कृतिक मंच से मशहूर अनामिका जैन को काव्य पाठ से रोका

सोनपुर सांस्कृतिक मंच से मशहूर अनामिका जैन को काव्य पाठ से रोका

अनिल राज की रिपोर्ट

सोनपुर/ मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर जैन को विश्व प्रशिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कविता पाठ करने से रोक दिया गया. अंबर को जब परफॉर्मेंस से रोका गया तो नाराज अन्य कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया । बता दें कि शुक्रवार के शाम सोनपुर मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें अनामिका अंबर जैन को भी आमंत्रित किया गया था. इससे दुखी अंबर ने पटना एयरपोर्ट से लाइव आकर कहा कि मैं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती से बिना काव्य पाठ किए निराश होकर लौट रही हूं.
यहां की सरकार ने अधिकारियों पर दबाव बनवा कर मुझे मंच पर नहीं चढ़ने दिया. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र को समर्पित मेरे कविता पाठ से बिहार सरकार को क्या दिक्कत होती । उन्होंने कहा कि प्रशासन को किस बात का डर है उनकी कौन सी कविता पसंद नहीं आई है । उन्होंने कहा कि सरकार ने सोनपुर मेले के मुख्य मंच पर पहुंचने नहीं दिया मेरे साथ सरकार अपमान की है इसके बाद दूसरे कवियों ने भी इसे अपमान मानते हुए कवि सम्मेलन का बहिष्कार किया। मेले में य़ह चर्चा रहीं
किसी भी मेहमान को बुलाकर अपमान करना यह शोभनीय नहीं है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने मुख्य मंच पर जाने से रोक लगा दी गई ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment