हवसी ने 5 साल के बच्ची के साथ किया दुष्कर्म ।
चौथी वाणी- सीतामढ़ी से बीरेन्द्र सिंह के साथ अनिल राज की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिला के नानपुर प्रखंड के नानपुर उत्तरी पंचायत में 5 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है जहाँ घटना मंगलवार की है जानकारी के अनुसार लड़की के माता पिता नहीं है नानी ही उसकी परवरिश करती है और नानी की स्थिति काफी दयनीय है वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है यही कारण है कि वह काम में व्यस्त थी और उसकी नतनी बच्चे के साथ मोहल्ले में खेल रही थी तभी उस बच्ची को हवस के शिकारियों ने अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया, जब बच्ची शाम को 6:00 बजे नानी के पास पहुंची तो नानी देखती है कि उसके कपड़े में खून लगा हुआ है और नानी के पूछने पर बच्ची सारी कहानी बता दी नानी ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दीया, और उसे लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रशासन के साथ बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर हॉस्पिटल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया जैसे ही घटना की जानकारी नानपुर थाना को मिली तो नानपुर थाना प्रभारी राकेश रंजन ने अपने थल बल के साथ आरोपी को घर से जाकर गिरफ्तार किया बताया जाता है कि उसकी मां ने उसे पलंग के नीचे छुपा दिया था और उसका पता नहीं बता रहा था जब ग्रामीणों ने कहा कि इसके मां को ही गिरफ्तार कर के ले जाइए कल तक वह लड़का अपने आप हाजिर हो जाएगा तब आरोपी के बहन ने बताया कि वह घर के अंदर पलंग के नीचे छुपा हुआ है वहां से प्रशासन ने उसे गिरफ्तार किया और थाने लाया फिर उसके उम्र को देखते हुए नाबालिग घोषित कर सुधार गृह में भेज दिया गया।