भोरे/गोपालगंज: भोरे प्रखंड क्षेत्र के सबेया टोला दुबे पट्टी गांव में नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान केंद्र को लेकर मंगलवार को जल यात्रा का आयोजन किया गया l यह जल यात्रा सबेया गांव से शुरु होकर बरई बगहवा, पंडितपुरा, रामपुर के रास्ते बेहरा नदी पहुंची। जहां पंडितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया l उसके बाद गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ यह जल यात्रा विभिन्न गांवों से होकर पुनः दुबे पट्टी गांव स्थित संजय दुबे के दरवाजे पर पहुंची। जहां पंडितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक जल भरे कलश की स्थापना करायी गयी।
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सबेया गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है l श्रीमद्भागवगत कथा में वृंदावन से आए पंडित पवन शरण महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत का कथावाचन किया जाएगा। नौ दिवस की श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाने के लिए ग्रामीण जी-जान से जुटे हुए हैं। वहीं श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाने के लिए अरविंद दुबे सहित अन्य लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं।