भीषण आग की चपेट में गांधी सेतु पुल निर्माण कंपनी का बेस कैंप ब्लास्ट की आवाज से सहमे लोग
हाजीपुर- चौथी वाणी से अनिल राज की रिपोर्ट।
हाजीपुर वैशाली में गांधी सेतु के समानान्तर पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में आग लग गई। इस दौरान ब्लास्ट भी हुए, जिसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। यह हादसा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास स्थित बेस कैंप में हुआ है। यहां एसपी सिंगला नामक कंपनी इस पुल का निर्माण कार्य कर रही है। आग किस कारण लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। मगर भीषण आग में हो रहे ब्लास्ट से आस पास के लोग सहम गये हैं।