अमरीका में संदिग्‍ध महिला ने स्कूल में गोलीबारी की, 6 लोगों की मौत

अमरीका में कल एक स्कूल में 28 वर्षीय संदिग्‍ध महिला के गोलीबारी करने से तीन बच्चों और तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है। संदिग्ध महिला ने इमारत में आने जाने के रास्‍तों सहित स्कूल का विस्तृत नक्‍शा तैयार किया था। संदिग्ध की पहचान नैशविले क्षेत्र की निवासी ऑड्रे एलिजाबेथ हेल के रूप में की गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस वर्ष स्‍कूलों में गोलीबारी की 89 घटनायें हुई हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment