सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सीवान(चौथी वाणी)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सर्वोत्तम जीविका महिला संकुल स्तरीय संंध में एक समारोह का आयोजन बीपीएम की अध्यक्षता में बीपीआईयू गोरियाकोठी में 11 बजे से किया गया। साथ में सभी पंचायतों के कैडर और प्रतिनिधि स्टाफ तथा ऑफीसर्स भाग लिया। यह कार्यक्रम महिलाओं के प्रशस्ति के माध्यम से चलता रहा। इस सर्वोत्तम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में कुल 6 पंचायतों का समावेशन है जो हरिहरपुर काला, शादीपुर, हातिमपुर, बरहोगा कोटी, गोरियाकोठी और जामो बाजार पंचायत है। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार महिला दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार का भी वितरण हुआ।मौके पर SJY HH , BK, CM, BM, FI, CNRP, CC को प्रशस्ति पत्र, मेडल आदि से सम्मानित किया गया। हालांकि कुछ महिलाओं का आक्रोश भी देखने को मिला।महिलाओं का कहना है कि तमाम सम्मान और पुरस्कार की राशि इन क्लस्टर से बाहर या इन पंचायतों में नही होकर इससे बाहर अपने अपने पसंद के लोगों को देने का कार्य किया गया।वही समापन समारोह में बीपीएम की बातों से भी कुछ महिला नाराज देखने को मिली। कार्यक्रम सुबह से शाम तक चला।वही जो महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी खुद के प्रयासों से मंच पर आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ली।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment