अखिलेश यादव ने आजम खान के परिवार से की मुलाकात, कहा- आजम खान की लड़ाई में सपा हमेशा साथ

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर पहुंचे और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के परिवार से मुलाकात की। उनके साथ रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। उन्होंने कहा कि सपा आजम खान के साथ है और उनकी लड़ाई में पूरी ताकत से आगे रहेगी। उन्होंने रामपुर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक भाजपा को लखनऊ से नहीं हटाया जाता।

आजम खान के परिवार पर अन्याय का मुद्दा

अखिलेश यादव ने आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा सरकार आने पर इन मामलों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने न्यायालय से उम्मीद जताई कि आजम खान को जल्द ही इंसाफ मिलेगा। सपा के रवैये पर उठे सवालों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ने इस लड़ाई में पूरी ताकत झोंकी है।

चंद्रशेखर आजाद की अब्दुल्ला आजम से जेल में मुलाकात

उधर, उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से जेल में मुलाकात की। चंद्रशेखर ने कहा कि अब्दुल्ला आजम से उनके सियासी रिश्ते नहीं हैं और वे छोटे भाई के तौर पर उनसे मिलने गए। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला आजम का हौसला देखने लायक है, और सड़क से संसद तक इस लड़ाई में उनका साथ देंगे।

फर्जी मुकदमों के जरिए सजा का आरोप

चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग सत्ता के अहंकार में अन्याय कर रहे हैं और फर्जी मुकदमों के जरिए अब्दुल्ला आजम को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला की जान की सलामती के लिए वे दुआ करते हैं, और अगर उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा गया, तो वे सरकार का कड़ा विरोध करेंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment