चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर धमाका, पुलिस ने शुरू की जांच

Explosion outside rapper Badshah's club in Chandigarh, police starts investigation

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित रैपर बादशाह के सेविले बार और लाउंज तथा डी ओर्रा क्लब के बाहर मंगलवार तड़के एक जोरदार धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि यह धमाका तड़के करीब 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुआ। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स को विस्फोटक फेंकते हुए देखा गया है। वीडियो में दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आकर विस्फोटक फेंकने के बाद मौके से फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। धमाके के कारण क्लब के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के खिड़कियों के शीशे चूर-चूर हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

धमाके के बाद मची अफरातफरी
धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका बम से हुआ था या किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ से। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौके पर पहुंचे हैं, और घटना की गहराई से जांच की जा रही है।

जबरन वसूली से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस विभाग के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (DSP) दिलबाग सिंह ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि यह धमाका संभवतः जबरन वसूली के एक मामले से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इलाके में कई क्लब मालिकों को पहले भी गैंगस्टरों से वसूली के लिए धमकियां मिल चुकी हैं। DSP के मुताबिक, क्लब मालिकों ने यह भी कहा था कि उन्हें जबरन वसूली के लिए धमकाया जा रहा था और इस धमाके के पीछे इसी प्रकार की किसी गतिविधि का हाथ हो सकता है।

क्लब के सुपरवाइजर का बयान
सेविले बार और लाउंज के सुपरवाइजर पुराण ने बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर वह बाहर आए तो चारों ओर धुआं फैला हुआ था। उन्होंने कहा, “धमाके की आवाज सुनते ही हम बाहर निकले और देखा कि सब कुछ टूट गया था। कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए थे और बम फेंककर भाग गए। इस धमाके में हमारा फ्रंट गेट भी टूट गया है।” क्लब के एक अन्य स्टाफ सदस्य ने बताया, “हम धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले, लेकिन यह नहीं पता चला कि किसने क्या किया। बाहर आकर देखा तो सब कुछ धुआं-धुआं था।”

बादशाह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर असर
बता दें कि रैपर बादशाह ने पिछले साल दिसंबर में चंडीगढ़ में “सेविले रेस्तरां” (Seville Restaurant) खोला था, जो अब तक काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसके अलावा, वह ‘सागो स्पाइसी सिम्फनी’ और ‘सिडेरा’ जैसे दो अन्य प्रतिष्ठानों के भी सह-मालिक हैं। 39 वर्षीय बादशाह, जो हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी भाषाओं में गाने गाते हैं, ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘कपूर एंड संस’ और ‘क्रू’ जैसे फिल्मों के गाने भी शामिल हैं।

इस घटना से जुड़ी पुलिस की जांच जारी है और यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि धमाके के पीछे कौन सा समूह या कारण था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में और जानकारी सामने आएगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment