महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग 10 दिन बाद महायुति गठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री चुन लिया है। बुधवार को बीजेपी विधायकों की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल के नेता चुना गया, जिसके बाद अब वो गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीएम पद पर देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने के बाद महायुति गठबंधन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने भी गठन पत्र स्वीकार करते हुए महायुति को सरकार बनाने का न्योता दिया है। कल यानी गुरुवार, 5 दिसंबर की शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस
सरकार बनाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का धन्यवाद किया। विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब देवेंद्र फडणवीस अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं। भाजपा नेतृत्व ने बुधवार देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के रूप में अंतिम रूप दिया, जिससे लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया कि शीर्ष पद किसे मिलेगा। इसके तुरंत बाद, उनका नाम नवनिर्वाचित विधायकों के समक्ष रखा गया और उनकी मंजूरी से उनके चयन को अंतिम रूप दिया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार फिर से डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि एकनाथ शिंदे के नाम पर सस्पेंस बरकरार है।
एकनाथ शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज हमने राज्यपाल से भेंट की है…और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है…राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर (कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा…हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी। मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। उनसे आग्रह किया कि वो सरकार में शामिल हों। शिवसेना के सभी विधायक भी यही चाहते हैं। कल कौन कौन शपथ लेगा, इसको लेकर हमारी बैठक होगी। इसमें फैसला लिया जाएगा।”