पटना: पिछले कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन मार्क्स को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों को कोचिंग संचालक खान सर का समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार (7 दिसंबर) को इस प्रदर्शन के दौरान खबर सामने आई कि खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया।
इस मामले में पुलिस ने सफाई दी है और कहा है कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया। डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने आए और वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिलकर छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचने का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ तक सुरक्षित छोड़ दिया गया।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक और भड़काऊ खबरों का खंडन करते हुए कहा कि खान सर की गिरफ्तारी की खबर पूरी तरह से झूठी है। डीएसपी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खान ग्लोबल स्टडीज नामक हैंडल से एक भ्रामक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की गई थी। पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट तथ्यहीन और भड़काऊ है और संबंधित सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों को भड़काने वाले सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।