नई दिल्ली: गुरुवार को संसद परिसर में जोरदार हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया और विरोध जताया।
सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच धक्का-मुक्की
सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कथित तौर पर धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की।
राहुल गांधी पर मारपीट के आरोप
भा.ज.पा. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार गुंडे जैसा था, और यह देश गुंडों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।” भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
आरएमएल अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद
भा.ज.पा. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” उन्हें उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे।
राहुल गांधी की सफाई
वहीं, राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा, “मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृति का अपमान हुआ है।”
संसद में लगातार हंगामा
यह मुद्दा बुधवार को भी संसद में गहमा-गहमी का कारण बना था, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन चली चर्चा के दौरान बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया। कांग्रेस ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया, जिसमें गृह मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है, “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर… अगर भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”