कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया दौरे की राह पर चलने की कोशिश कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) संभवत: पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, और इसलिए उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के शुरुआती मुकाबलों से आराम दिया गया है। शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए एक रणजी ट्रॉफी मुकाबला और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलकर अपनी फिटनेस को परखा था, लेकिन एनसीए की मेडिकल टीम को वह पूरी तरह फिट नहीं लगे।
शमी की फिटनेस को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में आराम देने की खबरें सामने आईं। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। शमी, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए अंतिम बार खेला था, टखने की सर्जरी के बाद लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे थे।
बेंगलुरु में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र में चोट से उबरने के बाद शमी ने बंगाल के लिए शानदार वापसी की थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सात विकेट झटके और टीम को इस सत्र में पहली जीत दिलाने में मदद की। इसके बाद, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने नौ विकेट झटके थे। हालांकि, उनके घुटने में सूजन अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है, जो घरेलू टी20 प्रतियोगिता के दौरान हुई थी।
शमी की उपलब्धता को लेकर लगातार पूछे जाने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नाराज नजर आए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एनसीए से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए कि वह कहां रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। उन लोगों को आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि वह घर पर बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने को लेकर भी कुछ चिंताएं हैं। हम तब तक कोई जोखिम नहीं लेंगे जब तक कि हम उनकी फिटनेस के बारे में 200 प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हों।”
विजय हजारे ट्रॉफी में शमी की भागीदारी, चैंपियंस ट्रॉफी सहित आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए उनकी उपलब्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। शमी के अलावा, ऑस्ट्रेलिया में रिजर्व गेंदबाजों में से एक तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी सुदीप कुमार घरामी की अगुआई वाली बंगाल टीम का हिस्सा हैं।