दिल्ली विधानसभा चुनाव: AIMIM ने सीलमपुर सीट से शाहरुख पठान को टिकट देने की तैयारी

Delhi Assembly Elections: AIMIM preparing to give ticket to Shahrukh Pathan from Seelampur seat

नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, AIMIM सीलमपुर विधानसभा सीट से शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है। इससे पहले, पार्टी ने दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को भी टिकट दिया था।

दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान
शाहरुख पठान दिल्ली दंगों का आरोपी है। दंगों के दौरान एक वीडियो में शाहरुख पिस्तौल लहराते हुए नजर आया था, जिसमें वह एक पुलिस वाले पर पिस्तौल तानते हुए दिखा। यह घटना जाफराबाद-मौजपुर इलाके की थी, और शाहरुख हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने और रोहित शुक्ला की हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी है। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

शोएब जमई ने की शाहरुख की मां से मुलाकात
AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने हाल ही में शाहरुख पठान की मां से मुलाकात की। इस दौरान AIMIM के एक डेलिगेशन ने उनके परिवार से बातचीत की, जिसमें शाहरुख की कानूनी सहायता और हालात पर चर्चा की गई। शोएब जमई ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह मुलाकात कई परिवारों के लिए हौसला देने वाली होगी, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद हैं। शाहरुख की मां का कहना है कि उनके बेटे पर केस दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर दर्ज किया गया है और यह वह कभी नहीं भूल पाएंगी।

सीलमपुर सीट की राजनीति
जिस सीलमपुर विधानसभा सीट से शाहरुख पठान को टिकट दिए जाने की चर्चा हो रही है, वहां आम आदमी पार्टी (AAP) ने चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है। कांग्रेस के अब्दुल रहमान भी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यह सीट मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां आमतौर पर AAP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होती रही है। AAP इस सीट पर दो बार से जीत हासिल कर रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment