बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने की मांग: पप्पू यादव का छात्रों को समर्थन

Demand to cancel Bihar Public Service Commission exam: Pappu Yadav supports students

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों को अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिला है। पप्पू यादव सोमवार (24 दिसंबर) की रात पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए। वे पीटी परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने लिखा, “बिहार सरकार और बीपीएससी होश में आओ। छात्र हित में ये परीक्षा रद्द करो। एग्जाम माफिया के चंगुल से बाहर आओ। ये बेटियां इस भीषण ठंड में धरना पर बैठी थीं। मैं कैसे घर में रजाई में सो जाता? साथियों रजाई से निकलें, तभी क्रांति होगी।”

“लुटेरों को सजा दो, परीक्षा रद्द करो”
सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा, “सोमवार रात बारह बजे से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर हूं। लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। लुटेरों एग्जाम माफिया को सजा दो, परीक्षार्थियों को न्याय दो। कुंभकर्णी सरकार नींद से जागो।”

इससे पहले, पप्पू यादव सोमवार शाम भी धरना स्थल पहुंचे थे और छात्रों की मांगों का समर्थन किया था। उनका कहना था कि जब तक बीपीएससी परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाते हैं, तब तक उनका समर्थन जारी रहेगा।

तेजस्वी यादव ने भी किया समर्थन
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि छात्रों की मांगों को पूरी तरह से उचित ठहराते हुए इस मामले में बिहार सरकार को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता है।

बापू भवन में हुआ था प्रश्नपत्र लीक होने का विवाद
13 दिसंबर को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी। इस अफवाह के बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध स्वरूप परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया गया है।

हालांकि, बीपीएससी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व थे। बीपीएससी ने यह भी घोषणा की कि बापू भवन परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

छात्रों का आंदोलन जारी
अब छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है और वे लगातार बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा को रद्द करने और फिर से निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। पप्पू यादव और तेजस्वी यादव जैसे प्रमुख नेता इस आंदोलन में छात्रों के साथ खड़े हैं, जिससे मामला और गंभीर होता जा रहा है। छात्र अपनी आवाज उठाने के लिए सर्दी की परवाह किए बिना धरने पर डटे हुए हैं, और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment