उतर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में हुई 26 लाख की लूट

सिवान(चौथी वाणी)।सिवान में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर की सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े 26 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है।घटना सीवान शहर के स्टेशन के समीप रामराज्य मोड़ पर स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की बताई जाती है जहां सुबह बैंक खुलते ही लगभग 10 :15 बजे हथियार के बलपर 4-5 की संख्या में आये अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।सभी अपराधी देखने मे युवा थे व यह लग रहा था कि छात्र है।उस वक़्त बैंक में बैंककर्मीयों के अतिरिक्त सिर्फ दो महिला ग्राहक पहुंची थी।अपराधियो ने इस लूटकांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।मौके पर पहुंचे सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा जांच शुरू हो गई है,वैज्ञानिक तरीके से भी होने वाली जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है शीघ्र ही अपराधियो की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि बेलगाम अपराधि बेखौफ हो घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए जिसके बाद आसपास के व्यवसायियों में डर का माहौल बना हुआ है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment