पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन सियासत की बिछाई जा चुकी जालों में हर दिन नई हलचलें देखने को मिल रही हैं। हाल ही में लालू यादव ने नीतीश कुमार को उनकी पार्टी जॉइन करने का ऑफर दिया था, लेकिन बाद में उनके बेटे तेजस्वी यादव ने इसे खारिज कर दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि मीसा भारती ने नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है। यह घटनाक्रम लालू परिवार में दरार के संकेत दे रहा है, क्योंकि एक ही परिवार के सदस्यों की अलग-अलग राय सामने आ रही हैं।
नीतीश हमारे परिवार का सदस्य हैं: मीसा भारती
मंगलवार को पाटलिपुत्र की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार को परिवार का सदस्य बताते हुए उनके साथ आने का इशारों-इशारों में निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, “लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच भाइयों जैसा रिश्ता है। उन्हें बुलाने की जरूरत नहीं, वे स्वयं आ सकते हैं।”
“हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं”
मीसा ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी किसी भी फैसले को जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता। राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर मीसा भारती ने कहा, “नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं और उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। जब चाहें, वे आ सकते हैं। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं।”
तेजस्वी यादव ने खारिज किया गठबंधन
कुछ दिन पहले राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जदयू से गठबंधन की संभावना को सिरे से नकारते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। उनका कहना था, “नीतीश कुमार से हाथ मिलाना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।” इसके विपरीत, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ काम करने का ऑफर दिया था, जिससे परिवार में मतभेद और अधिक स्पष्ट हो गए हैं।