15 साल बाद लाल घर से वापस अपने घर पहुचे पूर्व सांसद आनंद मोहन
अनिल राज की रिपोर्ट।
सहरसा पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 वर्षों बाद 15 दिनों के पैरोल पर लाल घर से अपने घर पहुंचे ज्ञात हो कि 15 वर्ष पूर्व गोपालगंज के डीएम जी कृष्णरैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 सालों में पहली बार 15 दिनों के लिए जेल से बाहर आए हैं जिसको लेकर उनके शुभचिंतकों में काफी हर्ष देखी जा रही है उनको लेने के लिए सहरसा जेल गेट पर उपस्थित उनकी धर्मपत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद शिवहर के राजद विधायक और आनंद मोहन के बड़े पुत्र चेतन आनंद, सहित परिवार के अन्य सदस्यों एवं भारी संख्या में उनके समर्थक जेल गेट पर उपस्थित होकर उन्हें फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया जेल गेट से लेकर सहरसा उनके निवास स्थान तक लोगों की बड़ी भारी भीड़ देखने देखने को मिली उनके शुभचिंतकों की माने तो श्री मोहन राजनीतिक के शिकार है यहि कारण है कि वे जेल की सजा काट रहे हैं। फिलहाल 15 दिनों का पैरोल पर आज बाहर आये हैं श्री मोहन को बुधवार को जेल से निकलना था पर कुछ आवश्यक कागजात की वज़ह से उन्हें आज जेल से निकाला गया।