छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को पीट पीट कर हत्या

छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को पीट पीट कर हत्या

 

चौथी वाणी औरंगाबाद, कपिल कुमार के साथ अनिल राज की रिपोर्ट

होली के दिन नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र के कुसा बसडीहा गांव में एक महिला के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी किए जाने का विरोध करने पर एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। युवक की हत्या के बाद परिजनों ने शनिवार की सुबह शहर के रमेश चौक पर जमकर बवाल काटा। जिला प्रशासन हाय हाय, नारीकला खुर्द थानाध्यक्ष को निलंबित करो , स्थानीय चौकीदार को निलंबित करो, समेत अन्य कई मांगे रख नारेबाजी कर रहे थे। परिजनों का कहना था कि कुछ गांव के युवक एक महिला को अकेली देख घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। चंदन ने जब छेड़खानी करने का विरोध किया तो मामला तूल पकड़ लिया। जब पीड़ित परिजन स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाने व प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचे तो प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। अपराधियों के मनोबल बढ़ते गया। दूसरे दिन अपराधियों ने बसडीहा निवासी राजाराम प्रजापति के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार को टारगेट करते हुए गांव के आधा दर्जन युवाओं ने टेंगरा नहर के पास लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था जबकि रास्ते में चंदन की मौत हो गई थी। शुक्रवार की रात सदर अस्पताल शव पहुंची तब तक पुलिस प्रशासन नींद में सोई रही। मौत की खबर सुन शनिवार की सुबह होते ही परिजनों के चेहरे आग बबूला हो गए और फिर हत्या के विरोध में रमेश चौक जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, लोजपा के वरिया नेता चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह रमेश चौक जाम कर पीड़ित परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाई है। इसके बाद औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह रमेश चौक पहुंचे और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई सांसद ने कहा कि जंगलराज 2 का आगाज हो गया है। बिहार में सिर्फ दारू और बालू की ठेके में पुलिस जुटी हुई है। उसमें मोटी रकम की कमाई होती है, लेकिन जहां गरीब परिवार की परेशानियां आ रही है वहां न्याय नहीं मिल रहा है। सांसद ने जल्द से जल्द सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं परिवार के आश्रितों को आर्थिक लाभ देने व परिजनों की सुरक्षा की मांग सांसद ने की। रमेश चौक जाम की सूचना पर एसडीओ श्री विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण, दरोगा सूचित सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे। एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा और इस मामले में अग्रसर कार्रवाई करने की बात पुलिस पदाधिकारियों ने कही।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment