जन सुराज की ‘गोपालगंज कार्यवाहक समिति’ की पहली बैठक आयोजित, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय 

गोपालगंज(चौथी वाणी)। जन सुराज अभियान के तहत 19 मार्च को गोपालगंज स्थित जिला कार्यालय में कार्यवाहक समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में जन सुराज के संगठन विस्तार व आगामी भूमिकाओं पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आपको बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के जिला अधिवेशन में गोपालगंज कार्यवाहक समिति के सभी चयनित सदस्य मंचासिन थे। जन सुराज अभियान से निरंतर हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। जन सुराज अभियान की पहली कार्यवाहक समिती की बैठक शंकर महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में मंच संचालन फैज अहमद ने किया।

गोपालगंज जिला कार्यवाहक समिति की पहली बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर लिया गया निर्णय

जन सुराज कार्यवाहक समिति की पहली बैठक में लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से कई अहम फैसले लिए गए। जिला कार्यवाहक समिति की बैठक में जो तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई उसमें जन सुराज अभियान और उसके प्रणेता प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना तथा प्रखंड समितियों का गठन एवं जिला इकाई का विस्तार करना। दूसरा, सांगठनिक चुनाव से पूर्व एक कार्यकारी समिति का चयन करना। तीसरा, सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अफाक अहमद को जन सुराज के माध्यम से उनका समर्थन करना और उनकी जीत के लिए हर संभव प्रयास करना। बैठक में ध्वनि मत से तीनों मुद्दों को पारित किया गया।

इसके साथ ही, विधान परिषद चुनाव में पूरी कार्यवाहक समिति की एकता का परिचय देते हुए उम्मीदवार अफ़ाक़ अहमद के पक्ष में शिक्षकों की गोलबंदी और उनकी जीत की राह को और प्रबल करने के लिए पूरी मेहनत और शक्ति के साथ प्रयास करने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर महतो और संचालन जिला पार्षद प्रतिनिधि फ़ैज़ अहमद ने किया। बैठक में तीनों प्रस्ताव ज़िला पार्षद प्रतिनिधि विकास सिंह ने पेश किए जिसका समर्थन संचालक और अनुमोदन अध्यक्ष ने किया। इसके साथ ही बैठक में पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह, जे. पी. निषाद, जिला पार्षद सुशीला देवी, उपेंद्र तिवारी, मेराजुद्दीन तशना, प्रोफेसर नजीर आलम, अशफाक अहमद, अब्दुल कलाम, फुलवरिया के मुखिया संघ अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान, मांझा के मुखिया संघ अध्यक्ष मंटू कुमार सिंह, प्रो. नज़ीर आलम, एलोरा नंदी, के. बी सिंह, के. बी यादव, गौतम मांझी, जीत बहादुर, फुलेश्वर कानू, अशोक महतो, ओमप्रकाश पटेल, जे नाथ यादव, डाॅ विशाल, डाॅ रहमत अली, राधा रमण मिश्र, सत्य प्रकाश तिवारी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment