अभिलाषा रानी ने इंटर साइंस में 465 अंक लाकर नानपुर प्रखंड का नाम रोशन किया 

रिपोर्ट- राम श्रेष्ठ पासवान

नानपुर प्रखंड संवाददाता। नानपुर प्रखंड के गौरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी परमेश्वर प्रसाद की बेटी इंटर साइंस में 465 अंक लाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है गांव में खुशी का माहौल है सभी के जुबान पर अभिलाषा रानी का ही नाम है अभिलाषा रानी के बारे में उसके मौसी का लड़का राजू राजा कुमार ने बताया कि यह सब उसके कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल है अभिलाषा के पिता साधारण किसान है तो माता आंगनवाड़ी सेविका है किसी ने ठीक ही कहा है कि कीचड़ में भी फूल खिलते हैं ऐसा चरितार्थ अभिलाषा रानी ने कर दिखाया है ग्रामीण परिवेश में रहकर भी एक मिसाल कायम की है यह उन छात्रों के लिए भी मार्गदर्शन करा दी है कि गांव में रहकर भी लोग अच्छा कर सकते हैं बशर्ते कि उनमें जज्बा हो मंजिल पाने की गांव में रहकर भी अच्छे अंक के साथ पास किया जा सकता है अभिलाषा रानी के इंटर साइंस में 465 अंक लाने की खुशी में बधाइयां देने वालों की कॉल भी आने लगी है। सभी लोग अभिलाषा रानी से मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं मैं भी अपने चौथी वाणी परिवार के तरफ से अभिलाषा रानी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment