रिपोर्ट- गोपाल कुमार ठाकुर
शिवहर। बिहार दिवस मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कल बिहार दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ जिला प्रशासन के नेतृत्व में मनाया जाएगा।
गौरतलब हो कि 22 मार्च 2023 को बिहार दिवस मनाने का ऐलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है ,इसका मुख्य मकसद अपने राज्य की विशिष्टताओं कि दुनिया भर में ब्रांडिंग तथा बिहारी होने पर गर्व करना है, 21 मार्च 1912 को जब बंगाल प्रेसिडेंसी के नए गवर्नर थॉमस गिब्सन कारमाइकल ने कार्यभार संभाला तो उन्होंने 22 मार्च को बंगाल प्रेसीडेंसी को चार भागों यथा बंगाल ,असम, उड़ीसा और बिहार में विभाजित करने की घोषणा की थी।
इस प्रकार 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का गठन हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान कर अपने विविधताओं को प्रदर्शित करने का आदेश देने पर पूरे बिहार में मनाया जाने लगा है।
कल बिहार दिवस का आगाज प्रभात फेरी से होगा, 11बजे के आसपास समाहरणालय के मुख्य समारोह स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा समाहरणालय मैदान में ही प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
शाम को बिहार के चर्चित कलाकारों के द्वारा महफ़िल सजाया जाएगा, बिहार दिवस के मंच से कला और संस्कृति की झलक दिखेगी ,युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम आधारित बिहार दिवस समारोह को यादगार बनाने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा रही है ।भव्य पंडाल और मंच बनाए जा रहे हैं।
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश के आलोक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज़ी टीवी फेम गायिका श्रियांशी चक्रवर्ती, लोक गायिका रेनू बंसल, विक्की तिवारी, गायक बंटी सिंह बाबला अपने गीतों के जरिए जलवा बिखेरेंगे।
विभिन्न स्कूली बच्चे और स्थानीय कलाकारों, गीत संगीत से कला को प्रदर्शन किया जाएगा इसके अलावा विभिन्न लोक कलाकार भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।
22 मार्च यानी कल सुबह समाहरणालय मैदान से रजिस्ट्री ऑफिस चौक तक प्रभात फेरी निकाला जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चे पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल होंगे। इसके बाद समारोह स्थल पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा। छात्र-छात्राओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि कला जत्था की टीमें नाटक का मंचन करेगी। समारोह में अधिकारी ,जनप्रतिनिधि ,शिक्षाविद ,सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।