पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी।
बिहार पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से आरोपी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के लिए पटना पुलिस के अधिकारी सूरत पहुंच गए हैं। आरोपी का नाम अंकित मिश्रा है। पुलिस ने उसे मंगलवार को सूरत से गिरफ्तार किया है। उसने सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
बिहार पुलिस ने 20 मार्च को ही आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था, जिसकी लोकेशन सूरत की मिले थी। इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने गुजरात पुलिस से सम्पर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी में मदद की मांगी है। इसके बाद टीम पटना से सूरत पहुंची और 70-72 घंटे में ही आरोपी को सूरत पुलिस की मदद से अरेस्ट कर लिया।