गुटखा पान मसाला इत्यादि की बिक्री पर लगी पाबंदी के बावजूद चरम सीमा पर है बिक्री

बेतिया। गुटखा पान मसाला इत्यादि की बिक्री पर पाबंदी लगने के बावजूद भी खुल्लम-खुल्ला सभी दुकानों पर लटका कर बेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मूकदर्शक बने हुए है। बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के पाबंदी के आदेश के बावजूद भी खुल्लम खुल्ला बाजार,चौक चौराह, पान दुकानों, गुमटी, पंसारी के दुकानों पर आसानी से उपलब्ध हो रही है। इतना ही नहीं गुटखा पान मसाला दुकानदार अपने मनमाने दाम पर बेच रहे है। नशा के इस व्यापार पर मौन बनी प्रशासन, सरकार के आदेश का उल्लंघन करवा रही है।

गौरतलब है कि बिहार में गुटखा, पानमसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण, बिक्री व परिवहन के लिए 1 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। जो अगले एक साल तक के लिए लागू रहेगा। खाद्य संरक्षाआयुक्त के सिंथिल कुमार की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन बाजारों में इसकी बिक्री देखकर लगता है कि यह आदेश बस नाम मात्र है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment