चनपटिया बेतिया। बलथर रोड में स्थित भंगहा मां भगवती का भव्य मंदिर है।जहा हर वर्ष के भाती रामनौमि के पावन अवसर पर मां के दर्शन पूजन के लिए दूर दूर से लाखो के संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।तरह तरह के खेल तमसा एवम प्रसाद आदि का दुकान आज ही सज कर तैयार है। यहां आठ रोज पहले से ही मां के उपासक उपस्थित होकर नौरात्रि का उपासना में लगे हुए है।लोगो को कहना है।की जो भी मां के दरबार में आता है।सबका मनोकना मां पूण कर देती है।इस पावन अवसर पर मां का दास चंदेश्वर तिवारी जो एलआईसी अभिकर्ता है।उनके द्वारा रामचरित्र मानस का अखण्ड पाठ का अयोजन किया गया है। मन्दिर विकास कमिटी के अध्यक्ष अरुण ओझा सचिव कोषाध्यक्ष रामनरायण शुक्ला मंदिर प्रभारी रामजी राय और प्रधान पुजारी अरविन्द दुबे सभी लोग मेला की तैयारी में लगे हुए है।ताकि आए हुए श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके।बेतिया बलथर रोड में स्थित भंगहा मां भगवती का भव्य मंदिर है।जहा हर वर्ष के भाती रामनौमि के पावन अवसर पर मां के दर्शन पूजन के लिए दूर दूर से लाखो के संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।तरह तरह के खेल तमसा एवम प्रसाद आदि का दुकान आज ही सज कर तैयार है। यहां आठ रोज पहले से ही मां के उपासक उपस्थित होकर नौरात्रि का उपासना में लगे हुए है।लोगो को कहना है।की जो भी मां के दरबार में आता है।सबका मनोकना मां पूण कर देती है।इस पावन अवसर पर मां का दास चंदेश्वर तिवारी जो एलआईसी अभिकर्ता है।उनके द्वारा रामचरित्र मानस का अखण्ड पाठ का अयोजन किया गया है। मन्दिर विकास कमिटी के अध्यक्ष अरुण ओझा सचिव कोषाध्यक्ष रामनरायण शुक्ला मंदिर प्रभारी रामजी राय और प्रधान पुजारी अरविन्द दुबे सभी लोग मेला की तैयारी में लगे हुए है।ताकि आए हुए श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
प्रदूषण से नसों में खून जमने का खतरा 100 फीसदी बढ़ा, दिल और दिमाग के लिए हो सकता है घातक
हाल ही में किए गए एक शोध में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि प्रदूषण... -
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों...