ओडिशा में उत्कल दिवस का जश्न, आज ही के दिन मिला था राज्य का दर्जा

आज उत्‍कल दिवस है। आज ही के दिन 1936 में ब्रिटिश शासन के दौरान ओडिसा राज्‍य के रूप में अस्तित्‍व में आया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कई गण्यमान्‍य नागरिकों ने राज्‍य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। ओडिसा के राज्‍यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने संदेश में आह्वान किया है कि सभी लोग मिलकर ओडिसा को सम्‍पन्‍न राज्‍य बनाने का संकल्‍प लें। वहीं, मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने विभिन्‍न क्षेत्रों में राज्‍य द्वारा हासिल प्रगति को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया है।

ओडिसा में, जी-20 में भारत की अध्‍यक्षता में तीसरी शैक्षणिक कार्यकारी समूह की इस महीने के अंत में आयोजित होने वाली बैठक से पहले आज ओडिसा दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस बैठक के क्रम में राज्‍य के सभी 30 जिलों में विभिन्‍न शैक्षणिक संस्‍थानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भुबनेश्‍वर में इस महीने 27 से 29 अप्रैल तक जी-20 की बैठक का आयोजन होगा, जिसका विषय है- फ्यूचर ऑफ वर्क, यानी कार्य का भविष्‍य। इस आयोजन में जी-20 देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment