मनीष कुमार
कटिहार ।पोठिया ओपी क्षेत्र के चांदपुर ग्राम निवासी ने एसपी कटिहार को ओपी अध्यक्ष द्वारा जबरन मारपीट करने को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई का गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच समेत करीब 200 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर शामिल है। एसपी के नाम से दिए गए आवेदन में विभूति यादव ग्राम चांदपुर थाना फलका ने जिक्र किया है कि 30 मार्च को मैं मुखिया प्रतिनिधि होने के नाते एक जमीनी विवाद के संदर्भ में मुझे मदन साह उर्फ मंटू साह व उपेंद्र नारायण राय ने कबाड़ी स्थान पर पंचायत के लिए बुलाया। मैं अपने सामने में दोनों पक्षों की सहमति से मदन साह द्वारा रखा गया कावाड़ी का सामान उठवा रहा था। उसी समय पोठिया ओपी अध्यक्ष दल बल के साथ आए और बिना पूछताछ किए पंचायत में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण पंचों के ऊपर अंधाधुंध लाठी बरसाना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने के लिए कुछ महिला भी आई। उन महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। जिसमें एक महिला अनीता देवी पति सत नारायण यादव काफी घायल हो गया है। सुरक्षा कर्मी द्वारा इस तरह का कार्य हमेशा होता है। ओपी प्रभारी के मिलीभगत से मदन साह हमेशा गलत कार्य करता है। वह हमेशा गाड़ी का टायर और गाड़ी का अवशेष पदार्थ जलाता है और उससे प्रदूषण आसपास फैलता है। आसपास के लोग उस प्रदूषण से हमेशा बीमार रहते हैं और फसल का भी हानि होती है। किसी की बात नहीं मानता। वह थाना में पैसे देकर ही पुलिस से अनैतिक कार्य करवाता है। आवेदन में उन्होंने आगे लिखा है कि पोठिया ओपी प्रभारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के ऊपर इस तरह डंडा बरसाया जाएगा तो हम लोग जनता की सेवा कैसे करेंगे। इस घटना की उचित जांच कर हम जनप्रतिनिधियों को सेवा करने की मौका प्रदान की जाए। आवेदन में स्थानीय मुखिया अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य रेनू देवी, सरपंच प्रेमलता देवी एवं वार्ड सदस्य विभा कुमारी, विश्वजीत राय, सुलोचना देवी, ममता कुमारी, मंजू देवी एवं ग्रामीण मंटू यादव, रघुनंदन यादव, उमेश गोस्वामी, बृजेश यादव, नीरज कुमार, शंभू ठाकुर, आदि का हस्ताक्षर शामिल है।