पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम अज़ीज़ दुर्रानी का आज सुबह गुजरात के जामनगर में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार थे। श्री दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टैस्ट मैच में 25 दशमलव शून्य-चार की औसत से एक हजार 202 रन बनाए और 75 विकेट लिये। 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत में श्री दुर्रानी ने 23 विकेट लिए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री दुर्रानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में भारत के उदय में श्री दुर्रानी का अमूल्य योगदान था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका गुजरात के साथ बहुत पुराना और गहरा संबंध था। श्री दुर्रानी ने 1969 की हिंदी फिल्म एक मासूम और 1973 की फिल्म चरित्र में अभिनय भी किया था।