बेतिया : दो बाइक की आमने सामने की हुई टक्कर,चार की मौत

चौथी वाणी/बेतिया। बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 पराऊ टोला पंप के समीप दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है।जिसमें चार युवकों की मौत हो गई है। जिसमें एक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी राज कपूर सिंह का पुत्र मिस्टर उर्फ शशि के रूप में की गई है।वहीं अन्य लोगों की पहचान तुरहा पट्टी निवासी हवलदार मिया और सोनू मिया और सोराब आलम के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कपूर सिंह का पुत्र लौरिया से बेतिया जा रहे थे वही बेतिया से आ रहे हैं बाइक सवार तीन व्यक्तियों की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार 4 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई।

चारों मृतकों का नाम इस प्रकार है :

हवलदार मिया, उम्र 18 वर्ष, पिता सुलतान मिया

सोनू मिया, उम्र 18 वर्ष, पिता मोहम्मद शौकत

सोराब आलम, उम्र 18 वर्ष, पिता रफीक आलम

शशि कुमार सिंह, उम्र 30 वर्ष, पिता राजकपूर सिंह

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment