राजेश कुमार सुंदरका
सीतामढ़ी ।नगर महावीर स्थान स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव 2023 की तैयारियां अन्तिम चरण में। जन्मोत्सव का मुख्य आकर्षण विशाल निशान शोभा यात्रा आज 5 अप्रैल, बुधवार को श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, महावीर स्थान से सुबह में निकलेगी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के विशाल निशान शोभा यात्रा में लगभग पन्द्रह सौ भक्त हनुमान जी की पताका, निशान के रूप में लेकर निकलेंगे। जिसमें श्रद्धालु पुरुष – स्त्री व बच्चे श्री हनुमान ध्वज व जय जयकारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण करेंगे। यह यात्रा सीतामढ़ी के मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी। फिर रात्रि में 8 बजे से हनुमान ज्योति व बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होगा और पूरी रात हनुमान प्रभु के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे। वहीं कल चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल, गुरुवार को सुबह में हनुमान जी के महामंत्र के जाप के साथ हनुमान जन्मोत्सव के बाद गर्भगृह में हनुमान जी का दर्शन और सुबह में 8.30 बजे महाआरती होगी, उसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। मालूम हो कि दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के लिए पूरे मन्दिर परिसर की साफ सफाई एवं रंग रोगन हो रहा है। जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम पंडित तेजपाल शर्मा, पंडित लालबाबू शर्मा, पंडित मुन्ना शर्मा, शिव कुमार, मोहन प्रसाद और हनुमान जन्मोत्सव समिति की देख रेख में सभी कार्यकर्ता संभालेंगे।
वहीं हनुमान भक्त राजेश कुमार सुन्दरका ने हनुमान जी को कलियुग के साक्षात देवता बताते हुए कहा कि हनुमान जी अतुल बल के धाम, सोने के पर्वत के समान कांतियुक्त शरीरवाले, दैत्यरूपी वन के लिए अग्निरूप, ज्ञानियों में अग्रगण्य, सम्पूर्ण गुणों के निधान, वानरों के स्वामी और श्रीराम जी के प्रिय भक्त हैं, जिन्हें प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी के साथ साथ भगवान श्री राम की आराधना करनी होती हैं, जिससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।