संग्राम ओझा
विजयीपुर। प्रखंड के भरपुरवां गांव के किसान उपेंद्र मिश्रा के बेटे अविनाश मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनकर अपने गांव,परिवार के साथ साथ प्रखंड का नाम रौशन किया है। अविनाश मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वो दिल्ली चले गए।दिल्ली के मोतिलाल महाविधालय से स्नातक और स्नातकोत्तर और अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली से पीएचडी की। अविनाश मिश्रा के दादा राजनाथ मिश्रा ने बताया कि यह सफलता अविनाश के पढ़ाई के प्रति लगनशीलता का परिणाम है। अविनाश बचपन से ही मेधावी प्रवृत्ति के छात्र रहा है। अविनाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता उपेंद्र मिश्रा और मां विंध्यवासिनी देवी को दिया है। अविनाश का कहना है की उनकी पढ़ाई के लिए उनके माता पिता ने काफी संघर्ष किया है। सोमवार को दौलत राम महाविद्यालय की प्राचार्या सविता राय ने योगदान पत्र देकर अविनाश को सहायक प्रोफेसर का दायित्व सौंपा। अविनाश की सफलता पर उनके फुफा रामनरेश ओझा, चाचा जितेंद्र मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, नन्हे मिश्र, दीपक मिश्रा, सहित परिवार और गांव के लोगों ने खुशी प्रकट किया है।