कुचायकोट/गोपालगंज(चौथी वाणी)। गुरुवार की देर शाम विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर टोला लक्ष्मीपुर गांव में आई एक बारात में अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई ।जबकि चार की गंभीर हालत में अभी भी इलाज चल रहा है। घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया ।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई । मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव से विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवनसागर टोला लक्ष्मीपुर गांव निवासी सलीम मियां की पुत्री की बारात आई हुई थी। रात करीब 10:30 बजे सलीम मियां के घर निकाह की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान दरवाजे के बाहर खड़ी दूल्हे की कार आगे पीछे करने के दौरान अनियंत्रित हो गई और सामने बैठे लोगों को कुचलते हुए दीवाल से जा टकराई ।इस घटना में आधा दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में आसपास के इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया। ।जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया । जबकि चार का इलाज अभी भी चल रहा है। मृतकों में इसी गांव के राजेंद्र कुशवाहा की पत्नी ललिता देवी तथा देवनाथ कुशवाहा की पत्नी रामावती देवी शामिल है ।इस घटना में घायल हुए महिलाओं में स्वर्गीय रामनाथ भगत की पत्नी गौदी कुंवर ,हृदया प्रसाद की पत्नी वेदांती देवी, गोरख भगत की पत्नी मनोरमा देवी और हरिनंदन कुशवाहा की पत्नी सोनिया देवी शामिल है ।घायलों का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा है ।घटना के बाद जानकारी लगने पर विशंभरपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह तथा कुचायकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला ।शुक्रवार को सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया ।इस संबंध में समाचार संप्रेषण तक कोई आवेदन पीड़ित परिवार द्वारा थाने में नहीं दी गई है ।थानाध्यक्ष का कहना था कि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...