सीवान(चौथी वाणी)। शनिवार की देर रात जीबीनगर थाना के तरवारा बाजार स्थित एक निजी बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने लगभग 25 लाख रुपयों की चोरी कर ली है।वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गई है।वही चोरी की गयी रकम की अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह जब सड़क किनारे टहल रहे लोगों ने एसएच-73 पर पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित इंडिया वन एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी।वही सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जीबी नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पर पहुंचे इंडिया वन ATM के कर्मचारी मनीष श्रीवास्तव और अन्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को ATM में 10 लाख रुपए थे, जिसमें 21 लाख रुपए और डाले गए थे। यहां 6 लाख 83 हजार के करीब निकासी हुई थी। इसके बाद 24 लाख 61 हजार 200 रुपए बच गए थे। हालांकि कितने रुपयों की चोरी की गई है, इसकी जानकारी पटना से एटीएम का मेंटेनेंस कार्य देखने वाले कर्मी जब आएंगे, तो ही स्पष्ट हो पायेगा।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
संसद सत्र में अमित शाह की टिप्पणी पर मायावती की कड़ी प्रतिक्रिया, भाजपा और कांग्रेस को घेरा
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव... -
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ हादसा, चार पुलिसकर्मी घायल
जयपुर: रविवार (22 दिसंबर) को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक बड़ा... -
अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा रकम जमा कर रहे हैं, तो हो सकती है टैक्स नोटिस
अगर आप अपने बचत खाते में ₹10 लाख से ज्यादा की राशि जमा कर रहे हैं,...