प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जलियांवाला में शहीद हुए लोगों का बेजोड़ साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने भी जलियांवाला बाग गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 1919 में आज ही के दिन विदेशी हुकूमत का क्रूर चेहरा समूची दुनिया ने देखा था। ब्रिटिश जनरल डायर ने रॉलेक्ट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ पर गोलीबारी के आदेश दिए थे। रॉलेक्ट एक्ट एक विवादास्पद कानून था, जिसे औपनिवेशिक सरकार ने 1919 में लागू किया था। ये कानून तत्कालीन सरकार को बिना मुकदमा चलाए भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार करने और हिरासत में रखने के अधिकार प्रदान करता था। इस कानून के खिलाफ देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन और आंदोलन आयोजित किए गए थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment