खुसरूपुर में ट्रेन में गोलीबारी,तीन यात्री घायल,पटना रेफर

फतुहा।खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी  मच गयी जब झाझा पटना मेमू ट्रेन में बादमाशों ने गोलीबारी कर दहशत मचा दिया।इस घटना में तीन यात्री गोली लगने से घायल हो गये।घायलों को प्राथमिक ईलाज के बाद  पटना रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार झाझा पटना मेमू ट्रेेेन  के मंझौली हाल्ट से खुलते ही एक सख्स को लक्ष्य कर बादमाशों ने दर्जन भर राउंड गोली चलाई जिससेे अफरा -तफरी मच गयी।गोलीबारी में सालिमपुर थाना के सम्मसपुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद(45) को कमर के नीचे दो गोली लगी है।सुनील को मारने के लिए ही गोली चलाई गई थी।वही गोली आसपास बैठी दो महिलाओं को भी लग गई। घायल महिला की पहचान वैशाली जिला के जुड़ावनपुर थाना के मोहनपुर निवासी प्रमोद दास की पत्नी ललिता देवी व सलीमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर निवासी देवकी साव की पत्नी दरपनिया देवी के रूप में हुई है।घायल सुनील के परिजनों ने बताया कि तीन माह पूर्व जमीन विवाद में इनके स्वजन भूषण यादव की हत्या की गई थी।गहत्या के आरोपियों ने ही सुनील पर जानलेवा हमला किया है।जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा तीनों को प्राथमिक ईलाज के बाद पटना भेज दिया गया हैै।  वही बदमाश ट्रेन के धीमी होते ही उतरकर भाग निकले।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment