शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एक कार व एक बोलेरो जब्त

संतोष पाठक 
कुचायकोट/गोपालगंज। कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से की कार्रवाई में 1018 बोतल शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जबकि कुछ अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक लग्जरी कार और एक बोलेरो जब्त की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों को अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक लग्जरी कार को रोककर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो कार से 506 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार किए गए युवकों में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत बलहा जयनारायण गांव निवासी संतोष कुमार भगत तथा समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आदर्श नगर भुईधारा गांव निवासी मिथुन कुमार शामिल है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस की गश्ती गाड़ी देख थाना क्षेत्र के बाघोउच मोड़ के पास एक बोलेरो सवार बोलेरो को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गए ।जब पुलिस ने बोलेरो की सघन तलाशी ली तो बलेरो में छुपा कर रखा 512 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त की गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment