अर्जुन तेंदुलकर के बॉलिंग एक्शन से खुश नहीं है, करना होगा सुधार बोले-राशिद लतीफ

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर  ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया है. बीते रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्सके खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन ने अपने दूसरे मैच में इस लीग का पहला विकेट भी अपने नाम किया.

अब अर्जुन को अपनी बॉलिंग में क्या-क्या सुधार करना है, इसके टिप्स मिलना शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) भी शामिल हो गए हैं. लतीफ ने कहा कि जूनियर तेंदुलकर को अपने बॉलिंग एक्शन में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनका बॉलिंग ‘अलाइनमेंट’ सही नहीं है, जिससे उन्हें बॉल को स्पीड देने में तकलीफ होगी.

23 वर्षीय अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 2 ओवर ही बॉलिंग की थी और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. लेकिन इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें 3 ओवर फेंकने का मौका मिला और कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे मैच का आखिरी और निर्णायक 20वां ओवर भी फिंकवाया, जिसमें उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी अपने नाम किया.

एक ओर जहां कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अर्जुन के प्रदर्शन की तारीफ की. वहीं राशिद लतीफ ने कहा कि अगर अर्जुन को अच्छा खिलाड़ी बनना है तो उन्हें मजबूत होना होगा. अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘कॉट बीहाइंड’ पर राशिद ने कहा, ‘अर्जुन अभी शुरुआती दौर में हैं. उन्हें बहुत मेहनत करनी होगी. उनका अलाइनमेंट (शरीर की सिधाई) अच्छा नहीं है. वह ज्यादा रफ्तार के साथ नहीं गेंदबाजी कर पाएंगे.’

राशिद लतीफ ने आगे कहा- ‘अगर एक अच्छा बायोमकैनिकल सलाहकार उन्हें दिशा दिखाए तो यह हो सकता है कि वह अपनी बॉलिंग में कुछ रफ्तार जोड़ सकें. किसी खिलाड़ी को कोच करना और बदलना किसी को जल्द नाराज कर सकता है. सचिन यह खुद भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने इसके लिए घरेलू क्रिकेट को चुना.’

लतीफ ने कहा, ‘आपका बेस स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. जब वह लैंड होते हैं तो अंदर आने के बजाए वह बाहर निकलते हैं. उनका संतुलन अच्छा नहीं है. इससे उनकी रफ्तार पर असर पड़ रहा है. लेकिन फिर वही कहूंगा यह उनके करियर का शुरुआती दौर है. वह 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकते हैं. वह अच्छे बल्लेबाज हैं. अगले 2-3 साल में वह अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं.’

लतीफ ने यह भी कहा कि अर्जुन अगर किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे होते तो उनका माइंडसेट अलग होता. उन्होंने इशारों में कहा कि सचिन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में मौजूद होने का असर अर्जुन पर पड़ता होगा.

लतीफ ने कहा, ‘अगर वह किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे होते, उदाहरण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए, तो उनका एटिट्यूड काफी अलग होगा. अभी उनके पिता भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं. उनके पिता की भूमिका केवल क्रिकेट से इतर ही सीमित रहनी चाहिए.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment