राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों से धडल्लें से हो रहा जबरन चंदा वसूली का काम, एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोपालगंज। गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कारासघाट में नाबालिक बच्चों को जमा करके ट्रकों से जबरन चंदा वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामलें में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रवण कुमार है। जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। वह ग्राम करसघाट का रहने वाला है। पुलिस ने उस पर मोहम्मदपुर थाना कांड संख्या 86/23 दिनांक 20-04-23 धारा 384 भा.द.वि. दर्ज किया है और इनके पास से 1 टोटो ₹380 झंडा एवं टेंप्लेट बरामद किया है।

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके पहले भी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत टेकनीवास में SH 90 पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन चंदा वसूली किया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस ने 56/23 दिनांक15-03-23 धारा384/34 भा.द.वि, दर्ज कर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment