जीएमसीएच अधीक्षक सहित 23 लोग हुए करोना संक्रमित 

चौथी वाणी/बेतिया।

स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक,उनके पति डॉक्टर,यूके चौधरी सहित 23 कोरोना संक्रमित हो गए हैं,इसमें बैरिया प्रखंड के एक 4 वर्षीय बच्चा भी संक्रमित है,जिसमे तीन कोरोना संक्रमित ठीक होने की स्थिति में आ गए हैं,शेष 20 लोगों की इलाज जारी है,इसी बीच अस्पताल में कोरोना संक्रमित से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए जा रहे हैं,मगर अस्पताल के दो ऑक्सीजन प्लांट भी टेक्निकल खराबी आने के कारण खराब हो गए हैं। सिविल सर्जन बेतिया ने संवाददाता को जानकारी दी कि आर्टिएसपीआर जांच में 20 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए,उन्होंने बताया कि लोगों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए,मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें,हाथ मुंह हमेशा साबुन से धोते रहें, ऐसा करने से करोना से मुक्ति के लिए यही इलाज है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है,जिसमें 6 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है,जिले के अन्य अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं,ऑक्सीजन से लेकर कोरोना रोगियों में प्रयुक्त होने वाली आवश्यक दवाइयां भी सभी अस्पतालों में उपलब्ध करा दी गई है।इसकी जांच बढ़ा दी गई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment