कुचायकोट/गोपालगंज। बुधवार की देर रात गोपालपुर थाना की पुलिस ने डेरवा पुल के पास वाहन जांच के क्रम में दो सगे भाइयों को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी अल्टो कार में दिल्ली से एक पिस्टल 16 जिंदा कारतूस तथा दो चाकू लेकर आ रहे थे। यह दोनों आरोपी सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के जेलर साहब के मठिया गांव के निवासी हैं। जिनकी पहचान प्रकाश सिंह तथा विकास सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने इनकी अल्टो कार पिस्टल, कारतूस तथा को जब्त कर लिया है। तथा दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी जिसमें हंस का बताया गया है। कि ये आरोपी दिल्ली से पिस्टल और गोली खरीद कर ला रहे थे ताकि अपने पड़ोसी की हत्या कर सकें इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी में गोपालपुर के थानाध्यक्ष दीपक कुमार तथा उनकी पूरी टीम की मुख्य भूमिका रही।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...