आज शाम कर्नाटक में सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक

कर्नाटक: कर्नाटक में पिछली विधानसभा में मुख्‍यमंत्री बासवराज बोम्‍मई ने कल राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। राज्‍यपाल ने इसे स्‍वीकार कर लिया है। राज्‍य में हुए विधानसभा चुनाव के कल घोषित परिणामों में कांग्रेस ने 135 सीटें जींती है। भारतीय जनता पार्टी को 66 और जनता दल सेक्‍युलर को 19 सीटों पर विजय प्राप्‍त हुई। पूर्ण बहुमत पाने के बाद अब कांग्रेस विधायक दल की आज शाम बेंगलुरू में बैठक तय की गई है जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाना है। कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनावों में प्राप्‍त 38 दशमलव एक-चार प्रतिशत मतों की तुलना में इन चुनावों में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए। भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव में 36 दशमलव तीन-पांच प्रतिशत वोट मिले थे और इसमें कमी आई है और पार्टी का मत प्रतिशत 36 प्रतिशत रहा। जनता दल सेक्‍युलर का वोट प्रतिशत 18 दशमलव तीन प्रतिशत से घटकर 13 दशमलव तीन प्रतिशत रहा।

इस बीच, कल रात, एक राजनीतिक घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार सी के रामामूर्ति को वोटों की दोबारा गिनती के बाद विजयी घोषित किया गया। उन्‍होंने 16 वोटों के मामूली अं‍तर से कांग्रेस की सौम्‍या रेड्डी को पराजित किया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment