गोपालगंज। गोपालगंज जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं दल बल के साथ निकल पड़े कुख्यात अपराधी मनीष कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी करने कई जगह छापेमारी की गई लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी
कौन है मनीष कुशवाहा
मनीष कुशवाहा पे० अक्षयलाल कुशवाहा सा० निरंजना थाना जादोपुर (विशम्भरपुर थाना,कांड संख्या 27/20 दिनांक 02-03-20 ) कांड का अभियुक्त है टॉप 10 कुख्यात फरार अपराधी है जिससे पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही है
गोपालगंज एसपी एक्शन में
वही गोपालगंज एसपी का कहना है की गलत करने वालों की खैर नहीं चाहे वह अपराधी हो या तस्कर किसी भी कीमत पर उसे बख्शा नहीं जाएगl
एसपी ने जब से गोपालगंज का कार्य संभाला हैं तब से यही देखा जा रहा है कि 24 से 48 घंटे के अंदर अपराधी सलाखों के पीछे होते हैं बहुत अपराधी भूमिगत हो चुके हैं नहीं तो जिला छोड़ किसी दूसरे जिला में शरण ले चुके हैं एसपी के खनक से थर्रा जाते हैं अपराधी
एसपी के भय जिला में इतना बरकरार है की अपराधी तो अपराधी ठहरे अधिकारी भी ड्यूटी में मुस्तैद दिखते हैं चुकी जिला के एसपी का कोई ठिकाना नहीं कि किस समय कौनसे थाना में किस रूप में भेस बदल कर पहुंच जाएं किसी को खबर नहीं
बहुत बार ऐसे भी देखने व सुनने को मिला है की भेष बदलकर आवेदन लेकर थाने में पहुंच गए रिपोर्ट लिखवाने जिसको लेकर गोपालगंज पुलिस हर समय मुस्तैद रहती है की कही एसपी साहब हमारे बीच पहुंच न जाए गोपालगंज एसपी का कार्य करने का अंदाज ही कुछ अलग है जिसे आम ग्रामीणों में काफी चर्चा व प्रशंसा देखने व सुनने को मिल रही है कि ऐसे ही अधिकारी पुलिस का नाम रोशन करते हैं जिससे आम जनता काफी लंबे समय तक मिसाल के तौर याद रखती है ।