नवीन कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले में शराब का सेवन पर लगाम नही लग पा रहा।जहाँ नीतीश सरकार की पुलिस व मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर पियक्कड़ ओ पर लगाम लगाने में लगी है वही पीने वाले मानो इन सारे को मुंह चिढ़ाने में लगे है। कुछ ऐसा ही दिखा गुरुवार को शहर के पार्क गेट स्थित निजी एम्बुलेंस से शराब के साथ चालक समेत चार लोगों को नगर थाना पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं शराब बरामद होते ही पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर लिया। पकड़े गये लोगों की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी विजय राय, पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी मनीष कुमार, पुनौरा थाना क्षेत्र के प्रवीण कुमार और सारण जिले के सोनपुर निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गई है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पार्क गेट के पास एंबुलेंस खड़ी कर तेज आवाज में अश्लील भोजपुरी गीत बजाकर शराब पार्टी की जा रही थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दिए जाने के बाद मामले की सत्यापान के लिए पुलिस टीम को भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंश में बज रहे तेज आवाज में अश्लील गाने को बंद कराते हुए एंबुलेंश की जांच की। इसमें चार बोतल शराब मिला। इसके बाद सभी लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराया गया। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एसआई देवेन्द्र कुमार के बयान पर नगर थाने में एफआईआर कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।