रील बनाने के चक्कर में मालगाड़ी पर चढ़ा स्टूडेंट आया बिजली के तार के संपर्क में..

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले का एक नाबालिग लड़का वीडियो रील बनाने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस दौरान वह ओवरहेड बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे गंभीर रूप से झुलस गया है. पीड़ित की पहचान सीतामढ़ी जिले के मेनसोल इलाके के मूल निवासी मोहम्मद रियाज के रूप में हुई है. घटना शनिवार की बताई जा रही है.

जीआरपी ने एक बयान में कहा है कि छात्रों का एक ग्रुप स्कूल जा रहा था. उनमें से एक छात्रा वीडियो रील बनाने के लिए एक मालगाड़ी पर चढ़ गया. रील बनाते समय रियाज बिजली के तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया.

छात्रों के शोर मचाने पर हम मौके पर पहुंचे. हमने उसे बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. सीतामढ़ी के एक जीआरपी अधिकारी पी.एन. सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने बाद में छात्र को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment