बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए 21391 पदों पर भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

पटना.बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद ने पुलिस कांस्टेबल का भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत 21391 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा. इसकी आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार इसका आवेदन csbc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई तक रहेगी. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.

पुलिस कांस्टेबल के लिए 12वीं पास तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. दूसरे राज्य के युवा भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इसमें आरक्षण नहीं दिया जाएगा.

अनारक्षित वर्गों के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए 18 वर्ष न्यूनतम निर्धारित की गई है. वहीं अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है. राज्य सरकार के निर्धारित नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उत्तीर्ण उम्मीदवार को लेवल-3 के हिसाब से 21,700 से 69,100 तक वेतन दिया जा सकता है.

लिखित परीक्षा में मेरिट लिस्ट नहीं निकाला जाएगा. लेकिन परीक्षार्थी को 30 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे. अन्यथा वे फिजिकल टेस्ट में भाग नहीं ले सकते हैं. लिखित परीक्षा 100 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. इसे करने के लिए कुल 2 घंटे दिए जाएंगे. प्रत्येक सही अंक पर एक अंक दिया जाएगा.

पुरुष व महिलाओं की लंबाई-
1. सामान्य वर्ग- 165 सेमी
2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 160 सेमी
3. अनुसूचित जाति- 160
4. सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- 155 सेमी

1. सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग- बिना फुलाए सीना 81 सेमी का होना चाहिए. सीना फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए. यह दोनों न्यूनतम निर्धारित किए गए हैं. सीना फुलाने के बाद 5 सेमी का अंतर होना अनिवार्य है.
2. अनुसूची जाति व अनुसूचित जन जनजाति के पुरुषों के लिए- बिना फुलाए सीना 79 सेमी का होना चाहिए. सीना फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए. यह दोनों न्यूनतम निर्धारित किए गए हैं. सभी महिलाओं का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.

1. यह 100 अंक का होगा.

2. सभी श्रेणी के पुरुषों को 1.6 किमी दौड़ना होगा. पांच मिनट में इस दौड़ को पूरा करने वाले पुरुषों को 50 अंक दिए जाएंगे. इसमें दौड़ पूरी करने के लिए अधिकतम 6 मिनट दिया जाएगा. वहीं महिलाओं को 1 किमी दोड़ना होगा. जिसके लिए अधिकतम 5 मिनट दिए जाएंगे. 4 मिनट से कम समय पर दौड़ पूरी करने वाली महिलाओं को पूरे 50 अंक दिए जाएंगे.

3. सभी पुरुषों को 16 पौंड का गोला को न्यूनतम 16 फीट दूर फेंकना होगा. जो उम्मीदवार 20 फीट तक फेंकेगा, उसे 25 अंक प्राप्त होंगे. वहीं महिलाओं को 12 फीट से कम दूरी पर गोला फेंकना होगा. 12 फीट से ज्यादा होने पर उन्हें असफल घोषित किया जाएगा.

4. पुरुष को न्यूनतम 4 फीट उंचाकूदना होगा. 5 फीट तक कूदने वाले पुरुषों को 25 अंक दिए जाएंगे. वहीं महिलाओं को कम से कम 3 फीट उंचा कूदना होगा. 4 फीट कूदने वाली महिलाओं को 25 अंक दिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क
बिहार के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनारक्षित वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यार्थियों (किसी भी वर्ग के) को 675 रुपये देना होगा. अन्य वर्गों के लोगों को 180 रुपए देने होंगे.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment