समस्तीपुर में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग:मची अफरा-तफरी, ट्रेन से उतरकर भागने लगे लोग, मौके पर पहुंचे DRMपप

पटना,समस्तीपुर में दलसिंहसराय और नाजिर गंज स्टेशन के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आनंद विहार से जयनगर आ रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की Z3 बॉगी में अचानक आग लग गई।इस दौरान बफरा-तफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दी। लोग डर से ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।

इस दौरान दलसिंहसराय स्टेशन से रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जल रही बोगी को काटकर अलग किया। इधर घटना की सूचना पर समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment